इंडिया न्यूज, हनुमानगढ़:
राजस्थान में आए दिन कोई न कोई ऐसी घटना घट रही है जिससे कई जिलों में तनाव का माहौल बन रहा है। ऐसा ही कुछ बुधवार रात को देखने को मिला। जहां विश्व हिंदू परिषद(VHP) के एक स्थानीय नेता पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद माहौल गर्मा गया। वहीं इस हमले के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वीएचपी नेता का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए जिले में कई जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि एक युवक और महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत वीएचपी(VHP) नेता को की थी। जिसके बाद सतवीर युवकों के पास पूछताछ करने पहुंचा। इस दौरान वहां उसका युवकों ने झगड़ा हो गया। झड़प के दौरान युवकों ने लोहे की रॉड से सतवीर के सिर में वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हनुमानगढ़ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकतार्ओं ने हमले के विरोध में प्रदर्शन कर दिया है। इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
ये भी पढ़ें : सिरोही: कंटेनर ने डिवाइडर पर बैठे लोगों को कुचला, 4 की मौत