Tuesday, July 2, 2024
Homeराजस्थानAssistant Engineer Caught Taking Bribe In Kota एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे...

Assistant Engineer Caught Taking Bribe In Kota एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कोटा:

Assistant Engineer Caught Taking Bribe In Kota : कोटा में रिश्वत लेते एक अधिकारी के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आज एसीबी ने पंचायत समिति सुल्तानपुर के सहायक अभियंता व कार्यवाहक विकास अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इंटरलॉकिंग के लिए निर्माण सामग्री पास करने के लिए रिश्वत की मांग की थी। वहीं एसीबी ने आरोपी को पचास हजार रुपए लेते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ है।

जाने पूरा मामला (Assistant Engineer Caught Taking Bribe In Kota )

जानकारी के अनुसार शिवांक एंटरप्राईजेज व वंश एंटरप्राईजेज से पंचायत समिति सुल्तानपुर में निर्माण के लिए सामग्री भेजी जा रही थी। लेकिन इसे आरोपी द्वारा बंद करवा दिया दिया। जब फर्म के मालिक आरोपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे और निर्माण सामग्री पास करने को कहा ताक आरोपी ने उनसे रिश्वत की मांग की।

आरोपी ने एक लाख रिश्वत मांगी। वहीं इसके बाद शिवांक एंटरप्राईजेज व वंश एंटरप्राईजेज मालिक ने एसीबी में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को आरोपी को रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़ लिया।(Assistant Engineer Caught Taking Bribe In Kota )

Also Read : Father And Son Died In Accident in Barmer मां-बेटी अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular