India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने है। लेकिन इसमें भी अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां तेज हो गई है। जिसको लेकर राज्य सरकार आमजन को लुभाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जिताने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं। यही कारण है कि सीएम गहलोत का जिले में 6 महीनों में ये सातवां दौरा है। अभी 7 दिन पहले ही मुख्यमंत्री भरतपुर जिले की नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कस्बे में किसानों की सभा को संबोधित किया था। तो वहीं, अब सीएम 23 जून को डीग-कुम्हेर आ रहे हैं।
बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भरतपुर जिले की सभी सीटों पर हार मिली थी, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों का भरतपुर संभाग पर ज्यादा फोकस है। बीजेपी चाहती है कैसे भी करके कांग्रेस का हार से सामना हो, तो वही कांग्रेस पार्टी चाहती है की पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में अपनी बादशाहत कायम रहे।
आपको बता दें कि भरतपुर की राजनीति पूर्व राजपरिवार के सदस्य एवं कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र के साथ ही बदलती है। भरतपुर जिला एक जाट बाहुल्य जिला है। भरतपुर एकमात्र जाट रियासत होने के कारण राजपरिवार के प्रति लोगों में आज भी वही सम्मान है जो रियासत काल में होता था। भरतपुर के कद्दावर नेता माने जाने वाले विश्वेन्द्र सिंह का जन्मदिन 23 जून को है। विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर जिले की कुम्हेर-डीग विधानसभा से लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव जीतकर सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं।
जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नए जिलों की घोषणा की थी, तब उनमें भरतपुर के डीग को भी नया जिला घोषित किया गया। बता दें कि नया जिला बनाने के बाद मुख्यमंत्री डीग में पहली बार आ रहे है। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुम्हेर थाना क्षेत्र के सेंत में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और इसके साथ ही महंगाई राहत शिविर का अवलोकन भी करेंगे।
तो वहीं सीएम के दौरे से पहले विश्वेंद्र सिंह आज कुम्हेर थाना क्षेत्र के सेंत पहुंचे और सभा स्थल का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में लग गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभा स्थल पर बेरिकेडिंग और वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थान चिन्हित किए गए है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…