India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Elections 2023, Breaking News: SC का राजस्थान और चुनाव आयोग को नोटिस जारी। कहा-“चुनाव से पहले लोकलुभावने योजनाओं पर नोटिस जारी” बता दें कि इस मामले में चुनाव SC ने चार हफ्तों में जवाब मांगा है। SC ने जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया।
https://twitter.com/ANI/status/1710178759255765028?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1710178759255765028%7Ctwgr%5E7c9a2cd6ee30476801780d9c00035ad2dde20aa4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FANI2Fstatus2F1710178759255765028widget%3DTweet
इस राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने प्लान तैयार किया है। बता दें कि राजस्थान में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, नवंबर में दिवाली के बाद से दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पांचों राज्यों में मतदान सम्पन्न कराने की योजना है। तो वहीं, राज्य में 15 दिसंबर से पहले मतगणना हो सकती है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और इसके बाद ही घोषणा की जाएगी। आज ऑब्जर्व्स की बैठक के बाद अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।