India News (इंडिया न्यूज),RAJASTHAN POLITICS NEWS: राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत डीडवाना में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें राजस्व विभाग और पंचायत राज विभाग के कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपेट का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया।
इंडिया न्यूज के संवाददाता राहुल माथुर के अनुसार, डीडवाना विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जीतू कुलहरी ने बताया “आगामी विधानसभा आम चुनाव की तैयारी के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण में अनेक दक्ष प्रशिक्षकों ने डीडवाना, मौलासर एव खाटू तहसील कार्यालय के कार्मिकों और मौलासर, डीडवाना पंचायत समिति के स्टाफ को ईवीएम तथा वीवीपेट की कार्यप्रणाली और उनके भंडारण का प्रशिक्षण दिया।” ‘इस दौरान एसडीएम ने समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित ऑनलाइन संकल्प पत्र भी भरवाए गए।’
डीडवाना में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई SDM जीतू कुलहरि की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 32 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से पांच परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तो वहीं अन्य 27 परिवाद को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया। जिसमें एक परिवाद न्यायालय संबंधित चार नगर परिषद पांच विद्युत विभाग तीन रेवेन्यू विभाग दो पुलिस विभाग दो जलदाय विभाग एक पीडब्ल्यूडी विभाग पांच नहरी विभाग दो पंचायतीराज विभाग एक सूचना संचार विभाग एक शिक्षा विभाग के परिवाद को दर्ज कर संबंधित विभाग को भेजा गया। तो वही, मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए उपस्थित सभी जन से मतदान के प्रति शपथ दिलाई गई एवं जिला कलेक्टर के द्वारा चलाए गए। मतदान जागरूकता पोर्टल पर मतदान शपत पत्र सभी के डाउनलोड करवाया गया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में समस्त विभागो के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े:-Sikar District: राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन पहुंची सीकर, टिकट दावेदारों के साथ की चर्चा