इंडिया न्यूज, Rajasthan News (Senior Citizen Pilgrimage Scheme): राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिर से राज्य सरकार ने फ्री तीर्थ यात्रा शुरू कर दी है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है।
इस योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को भारत और नेपाल के करीब 15 तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। यह यात्रा राज्य के 20 हजार बुजुर्गाे को करवाई जाएगी। जिसके लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई तक चलेगी।
इस यात्रा में शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम न होने वाले बुजुर्गाें को नहीं ले जाया जाएगा। वहीं यदि किसी व्यक्ति को प्रकार के संक्रामक रोग जैसे हैं। यानि टी.बी., कांजेस्टिव, कार्डियक, श्वास में अवरोध, कोरोनरी मानसिक व्याधि आदि रोग हैं तो उन्हें भी यात्रा के लिए नहीं ले जाया जाएगा। वहीं 70 साल की आयु से अधिक के यात्री अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकता है।
इस यात्रा को मानसून के बाद सितम्बर-अक्टूबर में शुरु किया जा सकता है। वहीं जो यात्री ट्रेन से यात्रा करेगें उन्हें राज्य के 7 अलग-अलग जिलों से ट्रेन उपलब्ध होगी। ये जिले राजधानी जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन से 18 हजार बुजुर्गो तो 2 हजार बुजुर्गो को हवाई जहाज से नई दिल्ली से नेपाल ले जाया जाएगा।
इस योजना के लिए आवेदन यदि आवेदन करना चाहते हैं तो आपको देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए जनआधार कार्ड होना आवश्यक है।
वहीं कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। इसके साथ ही मेडिकल आफिसर से फिटनेस सर्टिफिकेट भी देना होगा। वहीं आवेदन के बाद यात्रा के लिए चुने जाने वालों की लॉटरी निकली जाएगी। जिसमें सफल होने वाले 20 हजार आवेदकों को यात्रा पर ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में अग्निपथ योजना का विरोध जारी, जगह-जगह युवा कर रहे प्रदर्शन