इंडिया न्यूज, जयपुर:
Sero Survey : राजस्थान में हुए सीरो सर्वे (Sero Survey) में सामने आया है कि प्रदेश के 90 प्रतिशत लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी (Antibodies) बन चुके हैं। इसकी जानकारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने दी। सीएम अशोक गहलोत(CM Ashok Gehlot) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में सीरो सर्वेक्षण (sero survey) किया गया था। जिसमें सामने आया है कि प्रदेश के 90 फीसदी लोगों में एंटबाडी पाई गई हैं। और इससे पता चलता है कि राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण का सामुदायिक प्रसार होकर हर्ड इम्युनिटी विकसित हो चुकी है। लेकिन फिर भी टीकाकरण अति आवश्यक है।
भारतीय पीएम ने कल कोरोना की स्थिती को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रीयो से वीसी के माध्यम से चर्चा की। राजस्थान के सीएम गहलोत भी इसका हिस्सा थे। हालांकि अवसर की कमी के कारण सीएम गहलोत अपनी बात पीएम के सामने नहींं रख पाए। लेकिन इसपर उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बातों को साझा करेगें। वहीं उन्होंने साथ में यह भी बताया कि राज्य में 130 करोड़ रुपए की लागत से इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड वायरोलॉजी(institute of tropical medicine and virology) की स्थापना का काम शुरू कर दिया गया है।
Also Read : RBSE 12th Practical Exam Postponed 17 जनवरी से होने वाले प्रैक्टिकल एग्जाम स्थगित