इंडिया न्यूज, भरतपुर
Angry Driver Overturned Tractor : राजस्थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टरी चला रहा था। उक्त टैÑक्टर पर ठेकेदार भी बैठा हुआ था। ट्रैक्टर के तेज गति से चलाने से क्षुब्ध होकर ठेकेदार को थप्पड़ मार दिया। जिससे नाराज होकर ट्रैक्टर चालक ने और गति को तेज कर ट्राली को पलट दिया। यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना भरतपुर के बयाना थाना इलाके की है। बताया जाता है ट्रॉली पर लोहे का एंगल और सरिया लदा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार बयाना थाना इलाके के ब्रह्मवाद गांव के रहने वाले भूपेंद्र, विक्रम और मोहन सिंह तीनों भाई ठेके का काम करते हैं। तीनों भाइयों ने हिंडोन में एक मकान बनाने का ठेका लिया है। मकान में लोहे के गाटर और गेट लगाने थे। आज जब तीनों भाई समान भरकर ले जा रहे थे तब ट्रैक्टर चालक लापरवाही से टैÑक्टर चला रहा था। भूपेंद्र ने उसे धीरे चलाने को बोला लेकिन चालक ने ट्रैक्टर की रफ्तार कम नहीं की। इस पर भूपेंद्र ने चालक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ पड़ते ही चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को और तेज चलाने लगा।
इस दौरान हिंडौन के छोकरा रोड पर अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान भूपेंद्र ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे कूद गया। लेकिन उसके दोनों भाई विक्रम, मोहन और ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गए। घटना को देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। सभी ने तीनों को ट्रैक्टर ट्रॉली से बाहर निकाला। बाहर निकालते ही ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक मौके से भाग गया। इस हादसे के बाद सड़क पर फैले सामान को हटाया गया और यातायात व्यवस्था शुरू की गई। (Angry Driver Overturned Tractor)
Also Read : Road Accident : ट्रक और बस की भिड़ंत में एक https://indianewsrajasthan.com/rajasthan/road-accident/की मौत, 10 से ज्यादा घायल
Also Read : Compulsory of RTPCR Removed : कुवैत से आने व जाने के लिए प्रवासियों को नहीं करवानी पड़ेगी कोविड जांच