Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानAmitabh Bachchan : ट्विटर को पैसे देने के बाद भी परेशान है...

Amitabh Bachchan : ट्विटर को पैसे देने के बाद भी परेशान है बिग बी, कहा-पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh Bachchan, जयपुर: ट्विटर में हुए बदलाव से सब परेशान है फिर चाहे वो नेता हो या अभिनेता। ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा दिए गए है। दरअसल 21 अप्रैल को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव कर के तहलका मचा दिया।

दरअसल बता दें कि शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। इस लिस्ट में बड़े-बड़े राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है।

ब्लू टिक के लिए अब लोगों को करनी होगी अपनी जेब ढीली

क्योंकि ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई पॉलिसी के अनुसार, अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो इसकी मेंबरशिप लेंगे। इसका मतलब साफ है कि ब्लू टिक के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें, अचानक से बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक छिन जाने की वजह से लोग परेशान हो गए है। ट्विटर पर ट्वीट कर अपना-अपना रिएक्शंस देने लगे। ट्विटर से परेशान लोगों में एक नाम बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का भी शामिल है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया

बता दें, फिलहाल बिग बी का ब्लू टिक तो मिल गया है। लेकिन अब यही ब्लू टिक अमिताभ के परेशानी की वजह बन गया हैं। जिसे अमिताभ को आधी रात में ट्वीट करना पड़ा। दरअसल बता दें, अमिताभ बच्चन ने सोमवार सुबह-सुबह करीब पौने चार बजे अपने ऑफिशियर ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “ए ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ, झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर और अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर उनकर नील कमल फ्री म। हमार तो 48.4 मिलियन हैं , अब ? खेल खतम, पैसा हजम?” बता दें, बिग बी का यह ट्वीट इस समय ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और ट्विटर यूजर्स भी इसपर खूब मजेदार कॉमेंट कर उनके ही अंदाज में रिएक्शन दे रहे हैं।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular