इंडिया न्यूज, Bharatpur News: एंबुलेंस जो अक्सर मरीजों को बचाने का काम करती है। यही एंबुलेंस भरतपुर में एक युवक की मौत का कारण बन गई। तेज रफ्तार में आई एंबुलेंस ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इनमें से एक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह भरतपुर के नदबई क्षेत्र में एंबुलेंस ने दो युवकों को टक्कर मार दी। एंबुलेंस के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। मृतक के पिता आईटीबीपी हवलदार हैं। मृतक ने रहाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी।
बताया जा रहा है कि घटना भरतपुर के नदबई कस्बे में नदबई-हलैना सड़क मार्ग की है। जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने सड़क किनारे चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। जिसके बाद एंबुलेंस थोड़ी आगे जाकर पुलिया से भी टकरा गई। एंबुलेंस चालक ने शराब पी रखी थी।
पुलिस उसे ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि नदबई से जयपुर जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दो दोस्तों रौनीजा निवासी रामेश्वर सिंह (17) और विशाल (17) को टक्कर मारी। इसके हादसे में रामेश्वर की मौत हो गई।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि एंबुलेंस ड्राइवर नशे में था। वह उस समय शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। वहीं पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की एंट्री में हुई देरी, प्री-मानसून जमकर बरसा