India News (इंडिया न्यूज़)Jaipur,जयपुर: अमर शहीद कुंवर प्रतापसिंह बारहठ जयंती के मौके पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जोकि उदयपुर से लेकर जयपुर जाकर पहुंचेगी। इस मौके पर एक प्रदेशस्तरीय समारोह भी रखा गया। जिसमें भाग लेने के लिए उदयपुर राजसमंद से बलिदानियों के जन्मभूमि से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा मेंघटीया कला होकर शाहपुरा के लिए रवाना हुई, वहां से यात्रा जयपुर पहुंचेगी।
देश के वीर सपूत अमर क्रांतिकारी प्रतापसिंह बारहठ जी को जयंती पर सादर अभिवादन।
स्वतंत्रता संग्राम में आपका अमूल्य योगदान जन-जन के लिए प्रेरणादायक है। pic.twitter.com/F2VAoeGpcY
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 24, 2023
इस खास मौके अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह की बारहवीं जयंती समारोह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होने लिखा कि “देश के वीर सपूत अमर क्रांतिकारी प्रतापसिंह बारहठ जी को जयंती पर सादर अभिवादन। स्वतंत्रता संग्राम में आपका अमूल्य योगदान जन-जन के लिए प्रेरणादायक है”
क्रांतिकारी ईश्वरदान आशिया के पौत्र सुखदेवसिंह आशिया ने बताया कि कुंवर प्रतापसिंह बारहट की जन्मस्थली उदयपुर से आ रही अमृत कलश यात्रा का मेंघटीया में ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पांजलि कर के स्वागत किया।
यात्रा की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय चारण गढ़वी महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंगलाज एम नादिया, पश्चिम बंगाल के क्रांतिकारी खुदीराम बोस, महेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह आंबातरी सहित अन्य का माल्यार्पण व उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।
इस दौरान ईश्वरदान के पुत्र बृजराजसिंह, पौत्र गिरिराजसिंह, प्रपोत्र मुरारी आशिया, शिवसिंह, नरेंद्रसिंह, गिरीराज सिंह, भैरूसिंह, किशोरसिंह, प्रभुसिंह, अंबालाल गाडरी, भैरूलाल रेबारी, देवीलाल सुथार, शंकरदास वैष्णव, लोगरलाल मेघवाल साथ आदि माैजूद हुए। अमृत कलश यात्रा का स्वागत कर क्रांतिकारी ईश्वरदान आशिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।