India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: अलवर महिला चिकित्सालय में भर्ती नवजात शिशु की माँ की मौत पर उसके परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिशु की माँ प्रियंका सैनी को डिलीवरी के लिए राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उसने बेटे को जन्म दिया लेकिन ब्लीडिंग नहीं रुकने के चलते उसे जिला महिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
मृतका के भाई कैलाशचंद सैनी ने बताया कि ज्यादा ब्लीडिंग के कारण जब शिशु की माँ को खून की कमी हो गई थी तो अस्पताल स्टाफ को तत्काल खून चढ़ाना चाहिए था लेकिन मंगलवार सुबह जब स्टाफ को खून चढ़ाने के लिए बोला तो उन्होंने कहा पहले अन्य मरीजों की छुट्टी हो जाने दो, उसके बाद खून चढ़ाया जाएगा। उसके बाद भी शाम में महिला को खून नहीं चढ़ाया गया, जिससे कारण उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई और पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत