India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: अलवर की घी वाली गली में स्थित मीनाक्षी तेल ट्रेडिंग कंपनी पर गुरुवार को जयपुर से आई केंद्रीय टीम और अलवर खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। तीन मंजिला बने इस गोदाम में विभिन्न ब्रांडों के तेल के हजारों टीन मिले। टीम ने लाखों रुपये का एक्सपायरी खाद्य तेल जब्त कर गोदाम को सील कर दिया।फूड विभाग की टीम के आने की खबर से बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। जांच के दौरान टीम को गोदाम में विभिन्न ब्रांडों के हजारों टीन तेल मिला, जिनमें से कई एक्सपायरी डेट के थे।
सेफ्टी ऑफिसर अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मीनाक्षी ट्रेडिंग कंपनी एक्सपायरी डेट का खाद्य तेल बेच रही है। जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद जयपुर और अलवर की टीम ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि एक्सपायरी डेट के तेल को एक कमरे में सील कर दिया गया है और इसे जल्द ही नष्ट किया जाएगा।फर्म को साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर नोटिस जारी किया गया है। यदि फर्म ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, तो उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: MDH Jai Bharat Anthem: MDH ने रिलीज किया दिल को छू लेने वाला जय भारत एंथम