Alwar: महंगाई राहत शिविर की शुरुआत सोमवार से राजस्थान के अलवर में की गई। महंगाई राहत शिविर कैंप शहर में लगभग 110 जगहों पर लगाए गए हैं। पहले ही दिन सेटेलाइट काला कुआं शिविर में अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। जिससे की जनता में नाराजगी दिखी। अव्यवस्थाओं के कारण और अधिकारियों का सलय से ना आने के कारण कई लोग वापस घर लौट गए।
सुबह 10 बजे महंगाई राहत शिविर की शुरुआत होनी थी, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी 11 बजे तक भी कैंप में नहीं पहुंचे थे। बढ़ती गर्मी में भी कैंप में ना तो पानी की सुविधा थी, ना ही किसी को छाव में बैठने की सुविधा थी। कई लोग घंटो इतजार किए उसके बाद वापस घर लौट आए। सूचना का जानकारी पर एडीएम सिटी नवीन यादव मौके पर पहुंचे और शिविर को जल्द शुरू कराने का आश्वासन देकर लोगो को रोका।
शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने आई महिलाओं ने कहा कि शिविर में इस कड़कती धूप में बैठने के लिए छाव की व्यवस्था नही हैं ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था हैं। किससे की आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सुबह 9 बजे से ही लोग शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने के लाइन लगाकर खड़े हैं लेकिन अधिकारी और कर्मचारी का कुछ पता ही नही हैं। शिविर को जल्द चालू कराने का अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीटी नवीन यादव ने आश्वासन दिया है।