India News (इंडिया न्यूज़) Alwar : राजस्थान के भिवाड़ी में गुरुवार को घी से भरा टैंकर पलट गया। जैसे ही लोगों को सूचना मिली, सभी लोग डिब्बे, ड्रम, बर्तन और बाल्टी लेकर घी लूटने के लिए सड़क पर पहुंच गए। कुछ लोग घी लूटने के लिए ट्रैक्टर लेकर आ गए। जिसके कारण भिवाड़ी की सड़कों पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला आज सुबह 9 बजे यूआईटी थाने के पास हुआ।
बता दें कि भिवाड़ी के अजंता सोया फैक्ट्री से घी भरकर खुशखेड़ा के लिेए भेजा जा रहा था। यूआईटी थाने के पास टैंकर को मोड़ते समय हादसा हुआ। जिसके कारण टैंकर पलट गया और 30 टन घी सड़क पर फैल गया।
गौरतलब है कि घटना के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। फिर क्रेन की सहायता से टैंकर को सड़क से हटाया गया। पुलिस के अनुसार सड़क पर घी फैलने के कारण कई वाहन फिसल रहे थे। इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 15 हजार लीटर पानी से सड़क को साफ किया। मिली जानकारी के अनुसार घी कंपनी को लगभग 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
Also Read :