India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar Crime: राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि डीग जिले के पहाड़ी थाना अंतर्गत खलुका गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। डीग जिले के पहाड़ी थाना अंतर्गत खलुका गांव में 7 बिस्वा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अलवर रेफर किया गया है।
पीड़ित के पिता ताहिर हुसैन ने बताया कि सात बिस्वा जमीन को लेकर हमारा दूसरे परिवार के लोगों से कई बार झगड़ा हो चुका है। आज सुबह हम, हमारे परिवार के लोग खेत पर खड़े थे और वहां मोहम्मद आजाद, तसव्वर, आजम, अशफाक, निशाद और इंसाफ ने मेरे दो बेटों तौसीफ और शकील पर रॉड से हमला कर दिया।
इस हमले में मेरे दोनों बेटे घायल हो गए, जिन्हें पहाड़ी के अस्पताल ले जाया गया, जहां से शकील को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तौसीफ की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस जमीन को लेकर हमारे बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं, लेकिन परिवार का माहौल खराब न हो इसलिए हमने आज तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया। अब उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी है। पुलिस ने शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read: