India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: खुशियों के माहौल के बीच एक परिवार पल भर में मातम में डूब गया। दरअसल, पूरा मामला राजस्थान के अजमेर का है। नसीराबाद उपखंड क्षेत्र स्थित श्रीनगर के पास तिहारी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने चार लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। मिली जानकारी के अनुसार वे लोहार समाज के सगाई समारोह में शामिल होने के लिए रामपुरा अहिरान से तिहारी गांव जा रहे थे।
इसी बीच तिहारी पहुंचते ही एक ट्रैक्टर चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी, जिससे 42 वर्षीय बादाम देवी पत्नी मोडू उर्फ लांबा लोहार निवासी रामपुरा ब्यावर हाल बोराड़ा, 7 वर्षीय बालक अजय पुत्र कैलाश लोहार निवासी मींडकिया मकराना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय रूपाराम पुत्र सूरजमल लोहार निवासी रामपुरा अहिरान व 56 वर्षीय महिला श्रवणी पत्नी मंगला लोहार निवासी तिहारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल रूपाराम व श्रवणी को प्राथमिक उपचार देकर अजमेर रेफर कर दिया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई। चारों मृतक लोहार समाज के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मृतक बादाम देवी व अजय का श्रीनगर सीएचसी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए गए। रूपाराम व श्रवणी का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह अजमेर जेएलएन में किया जाएगा।
चारों मृतक लोहार समाज के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। चार जनों की दुखद मौत से शोक की लहर फैल गई। अजय अपनी नानी के साथ रहता था। श्रीनगर थाने के तिहाड़ी में ट्रैक्टर बाइक हादसे के दौरान अजय अपनी नानी के साथ रहता था, क्योंकि श्रवणी के कोई बेटा नहीं था। बादाम देवी भी पिछले कुछ समय से तिहाड़ी में ही रह रही थी, क्योंकि उसका मायका तिहाड़ी में था। पारिवारिक कलह के चलते परिजन भी श्रीनगर सीएचसी के बाहर रो-रोकर बेहाल हो गए।
Also Read: