India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत घूघरा की हाई सिक्यूरिटी जेल में आयोजित कार्यक्रम में हार्डकोर कैदियों ने देश सेवा और समर्पण की शपथ ली। डिप्टी जेलर सुमन धींवा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कैदियों ने अपनी बैरकों में तिरंगा लगाया और देशभक्तिपूर्ण नारे लगाए। साथ ही देशप्रेम के गीतों व कविताओं का पाठ किया।
डिप्टी जेलर ने बताया कि कैदियों ने तिरंगे के साथ खड़े होकर देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक पारस जांगिड ने कहा कि हमारा उद्देश्य कैदियों के व्यवहार में सुधार और उनके बीच सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। साथ ही कैदियों की अपराधवृत्ति को रोकने के सभी संभव उपाय करना है।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत