Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानAjmer News: गुर्जर समाज ने निकाली 3 किलोमीटर लम्बी रैली, झंडे...

Ajmer News: गुर्जर समाज ने निकाली 3 किलोमीटर लम्बी रैली, झंडे लहराते हुए वाहनों पर निकले हजारों युवा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: अजमेर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को गुर्जर समाज के हजारों युवाओं ने रैली निकाली। करीब तीन किलोमीटर लम्बी रैली में बड़ी संख्या में समाज के युवाओं ने गुर्जर एकता का संदेश दिया। इस मौके पर झंडे लहराते हुए वाहनों पर सवार समाज के युवक व लोग शामिल हुए। रैली रामगंज से रवाना हुई। वैशाली नगर देवनारायण मंदिर पर समापन हुआ। इस दौरान मुख्य मार्गों से गुजरी रैली में समाज के युवक व लोग नारे लगाते हुए चले।

नारेबाजी करते हुए वाहन रैली के रूप में हुए रवाना 

रैली का जगह -जगह पर स्वागत किया गया। श्री देव सेना संगठन व गुर्जर समाज के अन्य संगठनों के लोग रामगंज के एचएमटी ग्राउंड में एकत्र हुए। यहां से पताकाएं लहराते और नारेबाजी करते हुए वाहन रैली के रूप में रवाना हुए। वाहन रैली रामगंज से प्रारंभ होकर, जीसीए चौराहा, रेलवे स्टेशन, गांधी भवन होते हुए वैशाली नगर देवनारायण मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान देवनारायण भगवान की जय, गुर्जर समाज एकता जिन्दाबाद, सम्राट मिहिर भोज जिंदाबाद के नारे भी लगाए। समाज के लोगों का कहना रहा कि मिहिर भोज के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने के साथ सामाजिक कुरितियों को खत्म करने व युवाओं को संस्कारवान बनाने के लिए जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular