India News(इंडिया न्यूज), Ajmer: राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में भारतीय माइनोरिटीज फाउंडेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के कन्वीनर सतनाम सिंह संधू समेत कई धर्मगुरु कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
नमाज के बाद न्वीनर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि करीब चालीस करोड़ माइनोरिटीज के लोग भारत देश में रहते है। सभी जाति समुदाय के लोग पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खुद को सुरक्षित महसूस करते है। पश्चिमी मीडिया जिस तरीके से देश की माइनोरिटीज की सुरक्षा पे सवाल खड़े काके गलत तरीके से प्रचार प्रसार कर रही है वो सीधे सीधे गलत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी धर्म के प्रति तटस्थ रहने वाले नेता है। जाति समुदाय की सुरक्षा को लेकर मोदी जी लगातार कोशिश करते रहते है। चिश्तिया फाउंडेशन के सैय्यद सलमान चिश्ती समेत कई धर्मगुरुओं ने इस समारोह में आपने अपने विचार और राय साझा किये। अनिल मेश ईसाई समुदाय से, विवेक मुनि और परमजीत सिंह चंडोक जैन समुदाय से और सिमोन बरुआ बौद्ध समुदाय से उपस्थित थे। देश में भाईचारे के लिए सभी लोगो ने दुआ की।
ALSO READ: जोधपुर में लगा सचिन पायलट की फोटो का पोस्टर, जिसके जरिए किया गया सवाल