इंडिया न्यूज, अजमेर:
Ajmer Dargah Police Arrested 11 Thieves : अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स के दौराना दरगाह पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए मोबाइल और सामान चोरी करने वाले दो बड़े गिरोहों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे करीब 40 लाख रुपए के मोबाइल फोन और लगभग 3 तौला सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में डुमज्जु हावड़ा और उस्मानपुर दिल्ली गैंग के 7 सदस्यों समेत 11 लोगों शामिल हैं।
अजमेर एसपी विकास शर्मा के अनुसार ख्वाजा साहब के उर्स के समय में भारी संख्या में जायरिन आते है। ऐसे में इनके बीच कुछ बदमाशा और जेब कतरे भी इस भीड़ का हिस्सा बन जाते हैं। वहीं उनके सामान की सुरक्षा पुलिस का कार्य है। इसलिस हर समय सादा वस्त्र में पुलिसकर्मियों को दरगाह और आसपास के क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है।
इसके साथ-साथ अभय कमांड सेंटर एवं सीसीटीवी से भी उनपर नजर रखी जा रही है। उन्होंने ने बताया कि पुलिस की एक टीम द्वारा संयुक्त रुप से संदिग्धों का चयन कर यह कार्रवाई की गई है। दरगाह थाने में दर्ज 5 मुकदमों में कार्यवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर 40 लाख के मोबाइल जब्त किए गए हैं। (Ajmer Dargah Police Arrested 11 Thieves)