होम / AICC सदस्यों में अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत 55 कांग्रेस नेता शामिल, इस लिस्ट में ये नेता नहीं बना सके अपनी जगह

AICC सदस्यों में अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत 55 कांग्रेस नेता शामिल, इस लिस्ट में ये नेता नहीं बना सके अपनी जगह

• LAST UPDATED : February 20, 2023

(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Members included in the list of AICC members) राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में पार्टी हर कदम बहुत सोच समझ कर उठा रही है। इसी कड़ी में पार्टी नेतृत्व ने राजस्थान के 55 कांग्रेस नेताओं को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी AICC का सदस्य नियुक्त किया है। जिसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत पार्टी के कद्दावर नेताओं के नाम भी शामिल हैं। हालांकि, AICC सदस्यों की नियुक्ति में सूबे के वो नेता शामिल नहीं हैं, जिन्हें पिछले साल 25 सितंबर की घटना को लेकर नोटिस जारी किया गया था।

इनमें शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का नाम शामिल है, जिन्हें लिस्ट में जगह नहीं मिली है। राजस्थान के कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार, जारी की गई नई सूची में विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गुजरात कांग्रेस कमेटी के प्रभारी डॉ रघु शर्मा का नाम शामिल है। इनके अलावा मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा, नीरज डांगी, अभिषेक मनु सिंघवी सहित 55 नेताओं को एआईसीसी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

सीएम निवास पर पार्टी विधायक दल की बैठक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी लिस्ट में जगह मिली है। कई मंत्री और राज्यसभा सदस्य भी इसमें शामिल हैं। एआईसीसी सदस्यों की लिस्ट में अशोक गहलोत खेमे का दबदबा ज्यादा नजर आ रहा है। बता दे कि सीएम के बेटे वैभव गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी इसमें शामिल है।

हालांकि, गहलोत के करीबियों में शामिल तीन कांग्रेसी नेता कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को नई लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। पूरा मामला दरअसल ये है कि, 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर राजस्थान के सीएम निवास पर पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि, गहलोत गुट के विधायकों व्दारा इस बैठक का बहिष्कार करते हुए समानांतर दूसरी बैठक बुलाई गई थी।

पायलट खेमे को भी ज्यादा तरजीह मिलती नजर नहीं आई

शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को जिम्मेदार माना गया। इन तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया गया था। अब माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें AICC सदस्यों की सूची में जगह नहीं मिल पाई है। उधर, नई लिस्ट पर नजर डालें तो सचिन पायलट खेमे को भी ज्यादा तरजीह मिलती नजर नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक, AICC सदस्यों की लिस्ट में पायलट के अलावा उनके करीबी तीन और नेताओं को जगह मिली है। इनमें मुरारीलाल मीणा और विधायक इंद्राज गुर्जर और कुलदीप इंदौरा का नाम शामिल है। दरअसल, कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन से पहले पार्टी ने AICC सदस्यों की ये नियुक्ति की है।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox