इंडिया न्यूज़ बीकानेर।
Agro-Animal Husbandry Exhibition : देश की सबसे बड़ी कृषि और पशुपालन प्रदर्शनी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से 28 मार्च से राजस्थान के बाड़मेर में लगेगी। जगप्रसिद्ध तिलवाड़ा में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में केंद्र के चार मंत्री भी आएंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar), जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) , पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (Purushottam Rupala) और बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र के सांसद व केंद्र में कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) तीन अप्रेल को आएंगे। (Agro-Animal Husbandry Exhibition)
Also Read : Rajasthan Weather Update 19 March 2022 राजस्थान में तापमान 40 के पार, कल गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत
इस कार्यक्रम में बीकानेर संभाग मुख्यालय पर स्थित राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एनआरसीसी), केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान (सीआईएएच) व बीकानेर अश्व अनुसंधान संस्थान भी भागीदारी निभाएंगे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) के अनुसार राजस्थान के समृद्ध मेलों में से एक भारत प्रसिद्ध मल्लीनाथ तिलवाड़ा मेले के विकास के लिए जरुरी है यहां पशुपालन के साथ खेती-किसानी और अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी रेगिस्तान के किसान को ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित अनेक राज्यों से आने वाले किसानों को मिले। इसी उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से यहां प्रदर्शनी लगायी जा रही है। (Agro-Animal Husbandry Exhibition)
Also Read : Assistant Administrative officer Arrested For Taking Bribe उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी नामजद