इंडिया न्यूज, Rajasthan News (Agneepath Scheme Protest Rajasthan): राजस्थान में युवाओं के बाद अब कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करना शुरु कर दिया है। कांग्रेस ने इस योजना का विरोध करते हुए रविवार सुबह महारैली निकाली। इस रैली को सीएम अशोक गहलोत ने अमर जवान ज्योति से तिरंगा दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजस्थान कांग्रेस के तमाम छोटे से लेकर बड़े नेता तक सब शामिल हुए। वहीं इसके साथ कांग्रेस ने योजना को वापस लेने की मांग रखी।
वहीं सीएम ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना का विरोध पूरे के युवा कर रहे हैं। पीएम और गृहमंत्री को युवाओं की भावनाओं को समझते हुए इस फैसले को वापस लेना चाहिए। देश की जनता और फौजी अफसरों ने केंद्र सरकार के इस फैसले को अस्वीकार कर दिया है। सभी का मानना है कि यह योजना लोकहित में नहीं है।
सीएम गहलोत के अलावा डोटासरा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला देश के हित में नहीं है। यह युवाओं के खिलाफ है। पहले केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया। फिर व्यापरियों के साथ। वहीं अब इस फैसले के साथ युवाओं के साथ धोखा कर रही है।
इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए। डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार सेना के टुकड़े करना चाहते हैं। वहां भी आरएसएस के भरना चाहते हैं। इन्हीं युवाओं और किसानों के वोट से ही मोदी पीएम बने हैं और उनको परेशान किया जा रहा है। पहले तीन काले कानून और अब यह योजना। यह योजना युवाओं के खिलाफ है इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 123 नए मामले, एक की मौत