Rahul Gandhi Vacating House: राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी को सरकारी आवास खाली करना था। इसी दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शुक्रवार यानी 14 अप्रैल को अपना सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है। आज उनके घर से एक ट्रक सामान लेकर निकलता हुआ दिखाई दिया। बता दें कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता को मोदी उपनाम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके अगले दिन 24 मार्च को राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी को नोटिस दिया था कि वह एक महीने में अपना घर खाली कर दें। लोकसभा सेक्रेटरी को इस पर उन्होंने लेटर लिखकर कहा था कि वह पिछले चार बार से लोकसभा में चुने हुए सदस्य रहे हैं। ‘इस वजह से यहां काफी अच्छा समय बिता। इसको लेकर मेरे पास काफी अच्छी यादें हैं। आपने जो भी कहा मैं उसका पालन करूंगा।”
राहुल गांधी दिल्ली के 12 तुगलक लेन में स्थित बंगले में रह रहे हैं। इस घर को खाली करने के बाद वह अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ रोड पर स्थित घर में शिफ्ट हो रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है।
बुधवार को राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, “मेरा घर 50 बार सीज करो, लेकिन मैं जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा। आप लोगों को जितना भी डराने की कोशिश करिए, लेकिन फिर भी मैं उनके लिए लड़ता रहूंगा। हम किसी भी धमकी से नहीं डरते हैं।” जानकारी दे दें कि राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद थे।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…