इंडिया न्यूज, जयपुर:
AEN Assault Case Updates : एईएन पिटाई मामले(AEN Assault Case) में घिरे कांग्रेस एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा(Girraj Singh Malinga) ने DGP ML Lather पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीजीपी मुझसे दुश्मनी रखते हैं। वहीं जिस बीजेपी नेता ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा था वे उनके करीबी भी हैं। तो इसलिए मुझे फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। यह बात उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कही। वहीं इन आरोपो को जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि एमएलए गिरफ्तारी के डर से मुझ पर ये झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया।
बता दें कि हाल ही में कि धौलपुर के बाड़ी में आफिस में घुसकर बिजली कंपनी के एईएन से मारपीट का मामला(AEN Assault Case) सामने आया था। इस मामले में कांग्रेस विधायक मलिंगा(Girraj Singh Malinga) व उनके समर्थकों पर केस दर्ज है। वहीं इस पूरी घटना में एईएन की कई हड्डियां टूट गई थीं। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इसके बाद कांग्रेस विधायक मलिंगा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया। साथ ही डीजीपी पर भी उन्हें इस मामले में फंसाने का आरोप लगाया। मलिंगा ने कहा कि जब डीजीपी धौलपुर के एसपी थे तब इन्होंने जसवंत गुर्जर को कई मामलों में बचाया था।
वहीं मलिंगा ने कहा कि एईएन से मारपीट मामले में मुझे केवल केवल मोबाइल लोकेशन के आधार पर फंसाने की कोशिश की जा रही है। एईएन से मारपीट तो परेशान गांव वालों ने की थी। एईएन से कहा गया है कि मेरा नाम लेने है। और यदि इस मामले में सही जांच नहीं करवाई तो मैं अदालत का सहारा लूंगा। दोबारा जांच करवाऊंगा।
मलिंगा ने कहा कि बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट करना गलत है, लेकिन बिजली कर्मचारियों को अपना व्यवहार भी देखना चाहिए। जिस एईएन के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की उसने ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। मैंने इसकी शिकायत तत्कालीन एनर्जी मिनिस्टर से भी की थी।
Also Read : Bharatiya Janata Party : करौली हिंसा मामले में राज्यपाल से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल