इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: 24 जून से राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिस्शन शुरू होने जा रहे है और इसके पहले भाग में UG कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया होगी। जिसमें बीऐ, बीकॉम, और सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा, बीबीए, बीसीए, बीपीए में एडमिशन होगें। इसमें 12th पास स्टूडेंट्स 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। और इस बार एडमिशन की प्रक्रिया में पर्सेंटेज के अनुसार ही एडमिशन दिया जाएगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में 24 जून होने वाले एडमिशन में चार कॉलेज शामिल है। इनमें महाराजा कॉलेज, महारानी कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज भी शामिल है जबकि अभी तक CBSE बोर्ड का रिजल्ट नहीं आया है जिस कारण यह एडमिशन तिथि बढ़ाई भी जा सकती है।
लेकिन फ़िलहाल RBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकते है। और अगर 7 जुलाई से पहले CBSE बोर्ड का 12th का परिणाम घोषित नहीं होता तो आवदेन की प्रक्रिया को बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा है की इस बार भी पर्सेंटाइल फार्मूला से ही एडमिशन होगें।
अगर हम पर्सेंटाइल फार्मूला की बात करे तो इसमें 100 नंबर की एक परीक्षा को 2 स्टूडेंट्स अगर देते है तो उनमें से पहले के अगर 50 नंबर आते है और दूसरे के अगर 25 नंबर आते है तो पर्सेंट के अनुसार पहले के 50 प्रतिशत और दूसरे के 25 प्रतिशत अंक बनते है
जबकि पर्सेंटाइल फार्मूले के अनुसार जिसके नंबर ज्यादा है उसको 100% पर्सेंटाइल मान लिया जाएगा जैसे पहले स्टूडेंट्स के 50% नंबर है तो उसे ही 100% मान लिया जाता है और इस प्रक्रिया में 25% नंबर वाले स्टूडेंट्स के नंबर 50 पर्सेंटाइल हो जाएगा।
पर्सेंटाइल फार्मूले का सबसे ज्याद लाभ RBSE के स्टूडेंट्स को है क्योंकि इसमें जिन RBSC स्टूडेंट्स का पर्सेंटेज कम है उनको भी एडमिशन मिल जाता है। लेकिन जिन CBSE स्टूडेंट्स का पर्सेंटेज RBSE वालो से ज्याद है उनको भी एडमिशन नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून की एंट्री में हुई देरी, प्री-मानसून जमकर बरसा