इंडिया न्यूज, Rajasthan News: राजस्थान के कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में यह प्रक्रिया 27 जून शुरू हो जाएगी। 12वीं पास स्टूडेंट्सं 9 जुलाई तक इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं इसके बाद 13 जुलाई को स्टूडेंट्स की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से प्रदेश के सभी कॉलेजों में आफलाइन और आनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। ऐसे में हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स के पास आगे पढ़ाई जारी करने का यह मौका है। बता दें कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा।
कॉलेज में एडमिशन के यह प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो जाएगी। 12वीं पास स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अभी तक सीबीएससी 12वीं का रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में सीबीएससी स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल आता है कि वे कैसे इस प्रक्रिया में हिस्सा लेगें।
बताया जा रहा है कि यदि आखिरी तारीख तक सीबीएससी 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं होता तो पिछले सालों के आंकड़ों के आधार पर उनके लिए कॉलेज की सीट का विशेष कोटा बनाया जाएगा। यही नहीं उन्हें रिजल्ट के बाद आवेदन की छूट दी जाएगी।
बता दें कि इस बार स्टूडेंट्स का चयन पर्सेंटेज फॉमूर्ले के आधार पर किया जाएगा। वहीं इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग ने पहले पर्सेंटेज सिस्टम को हटाकर पर्सेंटाइल सिस्टम लागू कर दिया था। लेकिन इस बार फिर से पर्सेंटेज सिस्टम के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया की जाएगी।
पहले पर्सेंटाइल सिस्टम में दोनों बोर्ड के स्टूडेंट्स की पर्सेंटेज का समानीकरण कर एडमिशन दिया जाता था। जिसके चलते सीबीएससी स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेजों में एडमिशन मिलना मुश्किल हो रहा था। लेकिन इस बार इसे हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मिल रहा है आरपीएससी के भर्ती आवेदनों में संशोधन करने का अवसर, जाने कैसे करें संशोधन