इंडिया न्यूज, सिरोही:
Accused Arrested for Stealing Gold From Mumbai : मुंबई से एक दुकान से 18 किलो से ज्यादा सोने के आभूषण चुराने का मामला सामने आया है, सिरोही के रामपुरा गांव से एक युवक मुंबई की ज्वेलरी की दुकान पर काम करता था। उस युवक में उस दुकान के अंदर ही सोने के आभूषणों पर हाथ साफ करके अपने घर ले आया। मामले की जानकारी व्यापारी को पढ़ते ही मुंबई के पुलिस पर शिकायत की जिस पर सिरोही के अनादर थाने की पुलिस की मदद लेकर आरोपी को पकड़ने की कवायद में लग गई।
पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद में आरोपी युवक को रामपुरा गांव से धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ के बाद मौके से एक बैग आभूषणों से भरा हुआ बरामद किया। वहीं पूछताछ के दौरान पास में स्थित एक ढाबे मालिक ने दूसरा बैग झाड़ियों में फेंक दिया और पुलिस ने उससे दूसरा बैग भी मौके से बरामद कर लिया।
आरोपियों के पास 10 किलो से ज्यादा सोना पकड़ लिया है। लेकिन अभी भी पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं मीडिया से रूबरू होने में पुलिस आनाकानी कर रही है। पुलिस को इस मामले में और लोगों के आरोपी होने का अंदेशा है।
Also Read : Medical Lab Owner Raped the Girl in Jaipur सोशल मीडिया पर अपलोड किए अश्लील फोटोज