(जयपुर): दुनियाभर के देश अभी भी इस कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहे हैं। क्योकि कोरोना अभी गया नही हैं। राजस्थान में रविवार यानी 30 अक्टूबर को रिकवरी दर कमजोर रहने के कारण कोरोना के सक्रिय मामले दोबारा बढ़ गए।
राज्य में रविवार यानी 30 अक्टूबर को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए, जबकि रिकवरी महज 45 संक्रमितों की ही हुई। इस कारण सक्रिय मामले बढ़कर दोबारा 292 तक पहुंच गए।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार यानी 30 अक्टूबर को जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 28, जोधपुर में 15, अजमेर व अलवर में 5-5, कोटा में 4, चितौड़गढ़ में 2 तथा बीकानेर, सीकर व सिरोही में एक-एक नया संक्रमित मिला।
नए मरीज 6 हजार 214 सैम्पल्स की जांच में सामने आए। प्रदेश में कोरोना से अभी तक कोई मौत का मामला सामने नहीं आया हैं। जबकि 45 संक्रमितों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर दोबारा 292 तक पहुंच गए।