इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Accident on Udaipur National Highway-48 : उदयपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। इसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। दुर्घटना तब घटी जब एक खड़े ट्रेलर में यात्रियों से भरी बस जा टकराई। इससे बस में सवार दो दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। (Accident on Udaipur National Highway-48)
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार राजपुताना होटल के समीपवर्ती ये हादसा हुआ। यात्री बस अहमदाबाद की तरफ जा रही थी। तभी अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। इनमें से कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। (Accident on Udaipur National Highway-48)
बस में सवार सभी लोग खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पशुपालन विभाग के कर्मचारी जयपुर में विभाग की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। ऐसे में वहां से धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे पर ट्रैवल्स बस ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर लोगों ने कड़ी मशक्कत अंदर फंसे लोगो को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर के झपकी आने से हादसे की बात सामने आई है। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस के आगे का हिस्सा ट्रेलर में पूरी तरह चिपक गया। सूचना पर पहुंची परसाद थाना अधिकारी रमेशचंद्र परमार (Rameshchandra Parmar) व उनकी टीम ने सभी घायलों को परसाद सीएचसी (CHC) भिजवाया। इन घायलों में से कुछ की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। (Accident on Udaipur National Highway-48)
Also Read : Accident on Jhalawar-Indore Highway : दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले
Also Read : Deva Gurjar Massacre : मुख्य आरोपी बाबू लाल गुर्जर पुलिस के हत्थे चढ़ा, SIT की टीम पहुंची रावतभाटा
Also Read : world Health Day 2022 : मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
Also Read : Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक होना गंभीर, किसी भी दोषी को नहीं जाए बख्शा : हाईकोर्ट
Also Read : Rajasthan Politics दिल्ली दरबार की राजेन्द्र राठौड़ पर नजर, मुख्यमंत्री पद का मजबूत चेहरा