Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानAccident in The Textile Factory : कपड़ा फैक्टरी में होद की सफाई...

Accident in The Textile Factory : कपड़ा फैक्टरी में होद की सफाई के लिए उतरे दो श्रमिकों की जहरीली गैस से मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जोधपुर।
Accident in The Textile Factory : तनावड़ा स्थित उद्योग नगर में देर शाम कपड़ा फैक्टरी में होद की सफाई के लिए उतरे तीन श्रमिक जहरीली गैस से बेहोश हो गए। तीनों को उपचार के लिए एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। मगर उनमें दो की मौत हो गई। एक अभी उपचाराधीन है। कुड़ी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। (Accident in The Textile Factory)

Also Read :  Assistant Administrative officer Arrested For Taking Bribe उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी नामजद

थानाधिकारी सुमेरदान (Sumerdan) ने बताया कि तनावड़ा फांटा स्थित उद्योग नगर में सुमरा फेबरी फैक्टरी में कपड़े का उद्योग चलता है। शुक्रवार को होली होने पर फैक्टरी की साफ-सफाई का कार्य चल रहा था। जोकि ठेके पर दिया हुआ था। फैक्टरी के एक बड़े होद से पानी की निकासी कर दी गई थी। मगर तल पर कचरा जमा होने पर एक श्रमिक विजय कुमार (Vijay Kumar) पुत्र नंदलाल (Nandlal) होद मेंं उतरा था। मगर वह तल में जमे कचरें की गंध से बेहोश होने लगा। इस पर अन्य श्रमिक शेरगढ़ के खेतसिंह नगर सबरसर का नासिर (Nasir) पुत्र सुभान खां (Subhan Khan) उतरा। तब वह भी बेहोश हो गया। इस पर एक अन्य श्रमिक उस होद में उतरा। तीनों ही बेहोश हो गए। बाद में अन्य श्रमिकों की मदद से उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। मगर पहले विजय कुमार की और फिर नासिर की मौत हो गई। तीसरे अन्य श्रमिक का उपचार चल रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे मेें मृतक नासिर के पुत्र कमरूदीन की तरफ से मृत्यु की रिपोर्ट दी गई है। शवों को कार्रवाई के उपरांत परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। (Accident in The Textile Factory)

Also Read : Jaipur-Delhi Highway : तेज रफ्तार कार खडे ट्रक में जा घुसी, तीन दोस्तों की मौत

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular