Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानAccident in Laundry Factory : हौद की सफाई करने उतरे दो लोगों...

Accident in Laundry Factory : हौद की सफाई करने उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से मौत

करीब 12 फीट गहरे इस हौद में एक फीट कचरा व गंदगी जमा थी। अंदर उतरने पर यह जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

- Advertisement -

Accident in Laundry Factory

इंडिया न्यूज़, बाड़मेर।
Accident in Laundry Factory : बालोतरा में लूनी नदी पुल क्षेत्र के समीप एक कपड़ा धुलाई कारखाने के हौद की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। (Accident in Laundry Factory)

Also Read : Corona Update 04 April 2022 : राजस्थान में मिले कोरोना के 13 नए मामले, सक्रिय केस 155

थानाधिकारी बाबूलाल (Babulal) ने बताया कि रविवार देर शाम लूनी नदी पुल के समीप स्थित एक कपड़ा धुलाई कारखाना के एक हौद की सफाई करने के लिए दो लोग इसमें उतरे थे। करीब 12 फीट गहरे इस हौद में एक फीट कचरा व गंदगी जमा थी। अंदर उतरने पर यह जहरीली गैस की चपेट में आ गए। संभवत गैस मिथेल थी। इससे दोनों ही बेहोश हो गए। बाहर खड़े अन्य लोग इन्हें तुरंत उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लेकर गए। उपचार के दौरान इनकी मौत हो गई। इस हादसे में खेत सिंह (Khet Singh) पुत्र गणपत सिंह (Ganpat Singh) (48) निवासी चंदेसरा व भंवरा राम (Bhuraram) पुत्र भूराराम (Bhuraram) (26) निवासी अकदड़ा की मौत हो गई। (Accident in Laundry Factory)

Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-सुशासन देने में ब्यूरोक्रेसी का सकारात्मक सहयोग जरूरी

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular