चित्तौड़गढ़ :
Accident In Honey Marble : जिला मुख्यालय के चंदेरिया थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हनी मार्बल में हुए एक घटनाक्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक अन्य बेहोश हो गया। दोनों एक मार्बल इकाई में काम करने वाले मजदूर है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर समाज के लोगों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया जिस के बाद करीब 5 घंटे चली वार्ता से सहमति बन गई।
जानकारी में सामने आया कि मदन लाल खटीक निवासी नारेला और रतनलाल पुत्र सोहन लाल मार्बल फैक्ट्री में काम करते थे बीती रात फैक्ट्री में काम करने गए थे लेकिन मशीन बंद होने के कारण सिगड़ी में आग लगाकर सो गए। सुबह दोनों के नहीं उठने पर साथियों ने जगाया लेकिन जब दोनों नहीं उठा तो उन्हें अस्पताल लाया गया जहां मदन लाल खटीक को मृत घोषित कर दिया गया वही आईसीयू में रतन लाल को भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर चंदेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची वही घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर खटीक समाज और नारेला गांव के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। लगभग 5 घंटे तक चले बातचीत के दौर के बाद मार्बल एसोसिएशन द्वारा दिए जाने वाले 7 लाख के मुआवजे के चेक पचास हजार नगद और सरकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ में सहयोग की बात पर सहमति बन गई। इस दौरान तहसीलदार शिव सिंह, पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टांक, थानाधिकारी कैलाश चंद्र मौके पर मौजूद रहे समझाइश होने के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
READ ALSO : Animal Lover : बेजुबानों का सहारा बनी एनिमल एड, 20 सालों में 2 लाख पशुओं की बचा चुकी है जान