इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Accident : एक अनियंत्रित कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। यह घटना भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में हुई। इस हादसे में मां और दो बेटों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उच्चैन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि तीनों मृतकों का उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल गांव सिघान खेड़ा में होली मनाने जा रहे थे। (Accident)
Also Read : Demand for Leadership : पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने कहा-सचिन पायलट को बनाया जाए कांग्रेस अध्यक्ष
थानाधिकारी पूरण सिंह (Puran Singh) ने बताया कि भरतपुर के निजी अस्पताल में नौकरी करने वाले सिघान खेड़ा निवासी दुर्ग सिंह (Durg Singh) की पत्नी राखी (Rakhi) (26), संस्कार (Sanskar) (8), युवांश (Yuvansh) दो वर्ष तीन अन्य के साथ कार में सवार होकर शुक्रवार को गांव होली मनाने जा रहे थे। इसी दौरान बयाना रोड पर नेकपुरा के पास कार ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक किया तो संतुलन खो दिया और सड़क से उतरकर पेड़ों से जा टकराई। इस हादसे में में राखी (26), संस्कार (8), युवांश (2) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार में सवार सभी छह लोगों को लेकर उच्चैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां पर राखी और उसके दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार में सवार गोलू पुत्र भगवान सिंह, जय शिव और उतेश को गंभीर रूप से घायल होने पर भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा इतनी भीषण थी कि तेज रफ्तार कार कई पेड़ों को तोड़ते हुए आगे निकल गई और महिला कार से उछलकर करीब 25 फीट दूर खेतों में जा गिरी। पुलिस ने तीनों मृतकों का उच्चैन के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। (Accident)
Also Read : Extraordinary Leave Period : कर्मचारी हड़ताल की असाधारण अवकाश अवधि को सेवाकाल मानने की मंजूरी