इंडिया न्यूज, Bharatpur News: भरतपुर एसीबी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जानकारी के अनुसार एसीबी ने सीजीएसटी के दो अधिकारियों को रिश्वत ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों अधिकारी 4 लाख रूपए की रिश्वत लेकर जा रहे थे। इस दौरान एसीबी ने दोनों को रास्ते में ही दबोच लिया।
दोनों अधिकारियों ने यह रिश्वत एक आयल मिल के मालिक से ली थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने मिल में फर्जी स्टाक बताकर रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद आयल मिल के मालिक ने उनकी शिकायत एसीबी में कर दी। एसीबी ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को अलवर जाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी भरतपुर के भरतपुर के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक आयल मिल पर गए थे। जहां आयल मिल का स्टॉक चेक कर दोनों ने मिल मालिक को बताया है कि उनकी मिल में फर्जी स्टाक रखा हुआ है। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मिल मालिक को गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की। दोनों ने आयल मिल मालिक से 10 लाख की रिश्वत की मांगी। जिसके बाद 4 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। मिल के मालिक ने इसकी इसकी शिकायत भरतपुर एसीबी में भी कर दी।
एसीबी को मिल मालिक की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम मौके पर पहुंची और रास्तें में एक पंप पर गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 4 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए। इसके बाद एसीबी ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पेट्रोल-डीजल संकट, निजी कंपनियों के सैकड़ों पंप सूखे, सरकारी कंपनियां भी इसी राह पर