India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer News: अजमेर में पिछले कई दिनों से शांत पड़े मानसून ने आज चुप्पी तोड़ दी। बीती रात से रुक-रुक कर तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। यह बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनती देखी गई। आफत इसलिए, क्योंकि पिछले चार दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, जिसके चलते शहर में तमाम जगहों पर कचरे के ढेर पड़े हैं। अब यह कचरा बारिश के पानी से नालों में गिर रहा है, जिससे शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने वाले में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
बारिश से अजमेर शहर के कई मुख्य मार्गों सावित्री कॉलेज रोड, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, शहर की निचली बस्तियां प्रकाश रोड, नगरा, भट्टा समेत कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। इससे यहां रहने वाले लोग परेशान हैं।
Also Read:- Jaipur News: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के एसी कोच से यात्रियों का सामान चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार