उदयपुर: (Reward announced on wanted vice principal in paper leak case) प्रदेश में पेपर लीक का मुद्दा इन दिनों तुल पकड़ता ही जा रहा है। इस बार पेपर लीक मामले में वांटेड चल रहे उप प्रधानाचार्य अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीना पर इनाम घोषित किया है। दरअसल पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के पेपर लीक मामले में वांटेड चल रहे उप प्रधानाचार्य अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीना को पकड़वाने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसी मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका पर पहले ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका।
वांटेड भूपेन्द्र सारण के गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में उसने आबू रोड के शिक्षक शेर सिंह मीना से पेपर लेना बताया था। तभी से उदयपुर पुलिस आरोपी शेर सिंह मीना को तलाश रही है। जयपुर के चौमूं स्थित दोला का बास निवासी शेर सिंह मीना के पकड़े जाने के बाद पेपर लीक मामले में और तथ्य सामने आएंगे। आरोपी शेर सिंह पेपर लीक करने के दौरान आबू रोड स्थित भावरी स्वरूपगंज स्थित सरकारी स्कूल में उप प्रधानाचार्य था। पेपर लीक मामले के बाद आरोपी को निलम्बित कर दिया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने शेर सिंह मीना पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। उदयपुर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। आरपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में 17 मार्च तक रिमांड पर चल रहे आरोपी भूपेन्द्र सारण को शुक्रवार यानी 17 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस बुधवार यानी 16 मार्च को आरोपी भूपेन्द्र सारण को सांचोर (जालोर) ले गई थी, वहां से टीम ने दस्तावेज जुटाए हैं।