प्रहलाद तेली, भीलवाड़ा:
भीलवाड़ा : बुधवार की रात को भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में भी लिया है। हालांकि अभी हमले के पीछे कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
अजमेर रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह अफवाओं पर ध्यान ना दें। शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की भी अपील उन्होंने उन्होंने कहा कि मामला प्रारंभिक रूप से जांच में आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना को क्यों अंजाम दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सांगानेर कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही जिले भर में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है।
ये भी पढ़ें : जयपुर: मामूली विवाद पर चाकू मारकर दो युवकों की हत्या, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम