Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थान6th Monday of Shravan: सावन का छठे सोमवार पर शिव मंदिरो में...

6th Monday of Shravan: सावन का छठे सोमवार पर शिव मंदिरो में लगा भक्तों का तांता, मंदिरो में गूंजी जय महाकाल के नारे

- Advertisement -

India news(इंडिया न्यूज़),6th Monday of Shravan: 14 अगस्त यानी आज श्रावण का छठे सोमवार को सुमेरपुर ,तखतगढ़, पावा नोवी ,कोसेलाव, खिवान्दी ,बांकली ,उपखंड सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। तखगतढ कस्बे के श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर वहां जागनाथ महादेव मंदिर में सुबह सुबह शिव भक्तों की‌ काफी भीड़ देखने को मिली है। श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भोले बाबा के भक्त मंदिर में पहुंचकर जल अभिषेक, दूध अभिषेक, दही अभिषेक, बेल पत्ते एवं फूल माला चढ़ाकर भोले बाबा को मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सावन के छठे सोमवार पर विशेष पूजा अर्चना

सुमेरपुर के श्री नीलकंड महादेव मंदिर में भी सावन के छठे सोमवार में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। मंदिर के पुजारी द्वारा शिवलिंग को फूलों से सजाया गया। इसी तरह श्री मल्लेश्वर महादेव नोवी मंदिर में भी पुजारी द्वारा शिवलिंग को फूलों से सजाया गया। मंदिर में आसपास के ग्रामीण एवं सुमेरपुर से भक्तों का आना जाना लगातार जारी हैं। श्री पावेश्वर महादेव पावा, श्री वोवेश्वर महादेव झाडोली वीर, श्री निंबेश्वर महादेव, श्री केदारेश्वर महादेव बामनेरा समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिरों में शिव भक्त पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए।

मंदिरों में दूध,जल,बेलपत्र चढ़ाकर भोले को मनाते भक्त

शिव भक्तों द्वारा मंदिरों में दूध अभिषेक जलाभिषेक बेलपत्र चढ़ाकर भोले बाबा को खुश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भोला बाबा के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मन्नत मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। एवं शिव भक्त अच्छी बरसात की भी कामना कर रहे हैं। शिवालयों में गूंजा भोले बाबा के जयकारे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular