होम / 6 किमी. लंबी शोभायात्रा में लगाए गए जय श्री राम और हर-हर महादेव के साथ-साथ मोदी-मोदी और योगी-योगी के नारे

6 किमी. लंबी शोभायात्रा में लगाए गए जय श्री राम और हर-हर महादेव के साथ-साथ मोदी-मोदी और योगी-योगी के नारे

• LAST UPDATED : March 31, 2023

जयपुर: (Procession) श्री रामनवमी के अवसर पर जयपुर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री गलता मंदिर गेट से शाम 4 बजे गाजे-बाजे और जीवंत झांकी के साथ निकाली गई।

बता दें कि शोभा यात्रा रामगंज चौराहा बड़ी चौपड़ के रास्ते त्रिपोलिया बाजार होते हुए लगभग 6 किलोमीटर का सफर तय करके श्री रामचंद्र मंदिर चांदपोल बाजार पहुंचकर रात्रि करीब 10:00 बजे तक समाप्त हुई।

शोभा यात्रा का जगह जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

शोभायात्रा में लगभग 35 प्रकार की झांकियां शामिल की हुई। जिनमें आगे आगे हाथी, ऊंट, घोड़े, अशोक बैंड, भगवान गणेश की झांकी, कच्छी नृत्य, हनुमान जी की झांकी, राम दरबार की झांकी एवं राम जन्म से संबंधित विभिन्न झांकियों को शामिल किया गया।

शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर धूमधाम से स्वागत किया गया। तो वहीं, कई जगह शरबत आइसक्रीम और खाने पीने के स्टॉल लगाए गए। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र राम जन्म की झांकियां रही ।

शोभायात्रा में युवा ने लगाए मोदी – मोदी के नारे

रामनवमी के अवसर पर लोगों ने जय श्रीराम जय श्रीराम के नारों से पूरी शोभायात्रा गुंजायमान रही। लेकिन वही दूसरी ओर जुलुस के दौरान कुछ युवा हाथ में भगवा झंडा लहराते हुए जय श्री राम और हर – हर महादेव के साथ मोदी – मोदी के नारे लगाते नजर आए।

कुछ युवा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे भी लगाते दिखे। भगवा वस्त्र में पहने महिला एवं बच्चे भी जय श्री राम के नारे लगाते शोभआयात्रा में शामिल हुए।

जुलूस को हजारों जवानों ने शांतिपूर्वक करवाया संपन्न 

शोभा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात दिखी। जुलुस वाले रास्ते पर पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी करवाई गई। छतों पर खड़े होकर दूरबीन से जुलूस पर लगातार पुलिस ने अपनी नजरे बनाए रखी। जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए हजारों जवानों ने भी मोर्चा संभाला।

शोभा यात्रा में कई बड़ी हस्तियां रहे उपस्थित 

शोभा यात्रा का रामगंज चौपड़ पर महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य, पार्षद कुसुम यादव, महानगरटाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा, सर्व समाज हिंदू महासभा संस्थापक चंद्रप्रकाश भाडेवाले, सहित पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन अजय यादव ने राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की। साथ ही माला एवं साफा पहनाकर और भगवान श्रीराम की आरती उतारकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, भाजपा नेता मंजू शर्मा, शंकर झालानी व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र ब्रज, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष कैलाश मित्तल,रामप्रसाद करोड़िया,पार्षद, प्रभात शर्मा, उमेश शर्मा, नरेश शर्मा, नरेश विजयवर्गीय, पिंकू शर्मा, राजकुमार कुमावत, विष्णु मीणा, मनीष बिवाल, अक्षय यादव, प्रकाश टिल्लानी, पवन टिक्कीवाल, संजय सैनी, योगेश सोनी शंकर उमरवाल उपस्थित रहे।

विधानसभा क्षेत्र में भी निकाली गई शोभायात्रा 

राम नवमी के अवसर पर सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में भी शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हज़ारों की संख्या मे लोगों ने शामिल हुए। शोभायात्रा का न्यू सांगानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर सभी राम भक्तों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रैली में शामिल भक्तों को फ्रूटी दी गई। साथ ही भव्य आतिशबाजी के साथ कई किलो गुलाल उड़ाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

SHARE

Tags:

during the procession Jai Shri Ram. But on the other hand On the occasion of Ram Navami some youths were seen waving saffron flags in their hands and chanting slogans of Modi-Modi along with Jai Shri Ram and Har Har Mahadev. the whole procession echoed with the slogans of Jai Shri Ram अक्षय यादव उमेश शर्मा नरेश विजयवर्गीय नरेश शर्मा पवन टिक्कीवाल पार्षद पार्षद कुसुम यादव पिंकू शर्मा प्रकाश टिल्लानी प्रभात शर्मा भाजपा नेता मंजू शर्मा मनीष बिवाल महानगरटाइम्स के संस्थापक संपादक गोपाल शर्मा योगेश सोनी शंकर उमरवाल उपस्थित रहे। राजकुमार कुमावत रामप्रसाद करोड़िया विष्णु मीणा शंकर झालानी व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र ब्रज शोभा यात्रा का रामगंज चौपड़ पर महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य संजय सैनी सर्राफा कमेटी अध्यक्ष कैलाश मित्तल सर्व समाज हिंदू महासभा संस्थापक चंद्रप्रकाश भाडेवाले सहित पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन अजय यादव ने राम भक्तों पर पुष्प वर्षा की। साथ ही माला एवं साफा पहनाकर और भगवान श्रीराम की आरती उतारकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox