इंडिया न्यूज, अजमेर:
6 Accused Arrested in Mobile Theft Case : अजमेर की दरगाह थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने मोबाइल चोरी के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इनके पुलिस ने करीब चार लाख रुपए के मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं दरगाह पुलिस के अनुसार जायरीनों के साथ मोबाइल चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। जिसको लेकर एक टीम बनाई गई है।
वहीं इस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छह आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों से करीब चार लाख रुपए के 11 कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं। वहीं इन मोबाइल को लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है कि यह मोबाइल उन्होंने कहां से चोरी किए है या खरीदे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस में किसी पीड़ित ने मामला दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस मोबाइल से ही पीड़ित का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे चोरी करने वाले लोगों से चोरी का मोबाइल खरीदकर उन्हें अन्य जगहों पर बेचते हैं।
6 Accused Arrested in Mobile Theft Case
Also Read : 5 Died in Road Accident in Bikaner बीकानेर में सड़क हादसे में 5 की मौत, एक घायल