India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News: जयपुर के विद्याधर नगर में स्थित भाटी कॉम्प्लेक्स के एक ऑफिस में काम करने वाले मुनीम को हनी ट्रैप में फंसाकर 50 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। अकाउंटेंट अपने मालिक की गैरमौजूदगी में अक्सर अलमारी में रखे नोटों के बंडल अपने दोस्तों को वीडियो कॉल पर दिखाता था। इसकी जानकारी शेखावाटी के एक गैंग तक पहुंच गई। गैंग ने अकाउंटेंट को प्रेम जाल में फंसाने के लिए एक महिला को भेजा। 21 जून की रात को महिला ने अकाउंटेंट को नशीली ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद गैंग ने 50 लाख रुपए लूट लिए।
पुलिस ने मामले का खुलासा कर प्रभाती देवी उर्फ दीप्ति और उसके प्रेमी इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 35.25 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। आरोपी प्रभाती देवी चूरू के गाजसर की रहने वाली है और इमरान खान रतन नगर का रहने वाला है।
DCP नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस की आधा दर्जन टीमों ने 300 कैमरों की फुटेज और 110 मोबाइल नंबरों की CDR(Call detail record) खंगालकर मामले को सुलझा लिया है। एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि वारदात के बाद गिरोह घूमने के लिए उत्तराखंड चला गया था। इस मामले में 3 हिस्ट्रीशीटर समेत 4 आरोपी फरार हैं, जिनमें साहिल, अभिषेक और अमित शामिल हैं। यह गैंग इंटरनेट से वर्चुअल नंबर जनरेट कर आपस में बात करता था। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Also Read: