इंडिया न्यूज, Jalore News: राजस्थान के जालोर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार 5 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी। हादसा सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। जहां नेशनल हाईवे पर एक कार टायर फटने के सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा चकानाचूर हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को मौके से हटवाकर थाने में खड़ा करवाया।
पुलिस के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में रामलाल (24) पुत्र जेठाराम प्रजापत, छगन लाल (25) पुत्र जगदीश प्रजापत, दिनेश कुमार (24) पुत्र परशुराम प्रजापत, मानाराम (24) पुत्र शांतिलाल हीरागर, कमलेश (25) पुत्र चंपालाल प्रजापत की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पांचों युवक कार में खाना-खाने के लिए होटल गए थे। खाना खाकर लौट रहे थे तो रास्ते में यह हादसा हो गया। कार चालक युवक को नेशनल हाईवे पर टायर फटने से खड़ा ट्रेलर दिखाई नहीं दिया और कार पीछे से ट्रेलर में घुस गई। इस हादसे में पांचों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय अस्पताल की मोच्यूर्री में रखवाया।
राजस्थान के जालौर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2022
जालोर में आहोर क्षेत्र में चरली गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
ये भी पढ़ें : जयपुर में इंजीनियर पत्नी ने नदी में लगाई छलांग, बचाने के लिए कूद पड़ा पति, दोनों की मौत