India News(इंडिया न्यूज़ )Mahangai Rahat Camp,Rajasthan: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंपों ने कीर्तिमान रच दिया है। कैंपों में शुरूआती 5 दिनों में ही लगभग 1 करोड़ गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। वहीं आज 5 करोड़ लोगों को महंगाई राहत कैंप का लाभ मिला है। इन गारंटी कार्डों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की 10 लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल रही है।
5 करोड़!
नया इतिहास गढ़ा
राहत का सफर बढ़ाये गारंटी कार्ड गारंटी हैं
महंगाई से राहत की
कमाई की बचत की
भविष्य में बढ़त कीआप भी जुड़ें
आएं साथ बढ़ें#महंगाई_राहत_कैंप#MehangaiRaahatCamp pic.twitter.com/9GsXT1nSSu— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 19, 2023
5 करोड़ लोगों को महंगाई राहत कैंप का लाभ मिला है। जिस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में ट्वीट किया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा-नया इतिहास गढ़ा, राहत का सफर बढ़ा, ये गारंटी कार्ड गारंटी हैं सीएम ने महंगाई से त्रस्त प्रदेश की आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए ही बजट में बहुत से प्रावधान किए हैं। कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी राशि बढाई गई है तो कुछ नई योजनाएं शुरू की गई हैं।