31 Students Reached Delhi Airport : नई दिल्ली 1 मार्च 2022। यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइट्स में राजस्थान के भी 31 बच्चे दिल्ली पहुंचे। दिल्ली एयरपोर्ट पर राजस्थान के इन बच्चों का दिल्ली में राजस्थान की प्रमुख आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त आवासीय आयुक्त विमल शर्मा एवं सहायक आवास सहायक श्रीमती रिंकू मीणा ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
31 Students Reached Delhi Airport इस अवसर पर श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि आज दिल्ली एयरपोर्ट पर यूक्रेन से पहुंचे इन 31 बच्चों में से 21 बच्चों को रात्रि राजस्थान हाउस में ठहराने की सारी व्यवस्थाएं की गई है इनमें से पांच उदयपुर क्षेत्र के बच्चे कल सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से हवाई मार्ग द्वारा उदयपुर भेजे जाएंगे तथा शेष को टैक्सियों तथा ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यूक्रेन में फंसे हुए इन विद्यार्थियों को सकुशल वापस लौटाने के लिए तथा एयरपोर्ट से इनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु राज्य सरकार ने सारी व्यवस्थाएं राजकिय खर्चे पर सुनिश्चित की है हमें उम्मीद है कि जल्द ही इन बच्चों को राहत मिलेगी तथा सरकारी स्तर पर जो कुछ भी सहायता इन बच्चों को दी जा सकती है वह सभी प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। 31 Students Reached Delhi Airport
Also Read : Rajasthan News : नर्सिंग स्टाफ से की गई मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी
Also Read : Bharatpe Co-Founder Ashneer Grover ने दिया कपंनी से इस्तीफा