इंडिया न्यूज, जालौर:
3 Quintal Horse Dedicated To Baba Tomb in Jalore : देश में खुशहाली की कामना को लेकर जालौर जिले के आहोर से ब्रह्म क्षत्रिय ओमप्रकाश जेठमल गुडा बालोतान अपने परिवार जनों के साथ रामदेवरा पहुंचकर बाबा के समाधि पर करीब 3 क्विंटल वजनी चांदी का घोड़ा चढ़ाकर खुशहाली की कामना को लेकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की।
चांदी से निर्मित 6 गुना 6 फीट का घोड़ा लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा। नाचना रोड से ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते कूदते घोड़े को बाबा रामदेव समाधि स्थल ले जाया गया। क्षत्रिय ओमप्रकाश जेठमल जी गुडा बालोतान आहोर निवासी ने शनिवार को अपने परिवार जनों के साथ रामदेवरा पहुंचे। (3 Quintal Horse Dedicated To Baba Tomb in Jalore)
उन्होंने विशेष रुप से करीब 3 क्विंटल वजनी चांदी का घोड़ा बाबा की समाधि पर चढ़ाने के लिए बनावाया था। जिस पर लाखों रुपए की लागत आई। अपने परिवार जनों के साथ उन्होंने रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके 3 क्विंटल वजनी चांदी का घोड़ा चढ़ाकर देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना को लेकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।
यह पहला मौका है किसी श्रद्धालु भक्त के द्वारा 3 क्विंटल वजनी चांदी का घोड़ा बाबा की समाधि पर चढ़ाया गया है। घोड़े को देखने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की गहमा गहमी देखने को मिली। लोगों ने चांदी के घोड़े के साथ सेल्फी वह फोटो भी खिंचवाई चांदी का घोड़ा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।