इंडिया न्यूज, जयपुर:
3 Policemen Suspended for illegal Recovery : राजस्थान में अवैध वसूली के मामले में तीन पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा ही अवैध वसूली का यह मामला सामने आया। इस मामले में भरतपुर पुलिस ने एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
वायरल हुए अवैध वसूली के वीडियो के मामले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित किया गया। वहीं शुक्रवार यानि कल मिली अवैध वसूली की एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को निलंबित किया गया है।
इस मामले को लेकर पुलिस उच्च अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है। वहीं पुलिस के मुताबिक जांच के बाद अगर तीनों दोषी पाए जाते हैं तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इससे पहले गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ जो कि पुलिस लाइन भरतपुर में कार्यरत एएसआई अनिल कुमार के द्वारा अवैध वसूली के संबंध था।
इसको लेकर ही एएसआई को निलंबित किया गया है। भरतपुर एसपी ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद एएसआई अनिल कुमार को निलंबित किया गया है। वहीं शुक्रवार को हेड कांस्टेबल रमेश धाकड और कांस्टेबल सुरज्ञानी को भी अवैध वसूली की शिकायत पर ही निलंबित किया गया है। (3 Policemen Suspended for Illegal Recovery)
Also Read : Rajasthan Weather Update 5 March 2022 राजस्थान में फिर गिरा तापमान, 7 मार्च को लेकर कई शहरों में अलर्ट जारी