Monday, July 15, 2024
Homeराजस्थानझुंझुनू में अवैध हथियारों समेत तीन गिरफ्तार, पांच देसी पिस्टल, चार जिंदा...

झुंझुनू में अवैध हथियारों समेत तीन गिरफ्तार, पांच देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन जब्त

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, विजेन्दर शर्मा(Jhunjhunu News): जिला स्पेशल टीम व चिड़ावा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है। टीम ने पांच अवैध देसी पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। हथियारों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से आठ स्पेयर मैगजीन भी जब्त की है।

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की तत्परता से घटना को रोक दिया गया। पुलिस ने गोपीचंद उर्फ गोपी (22)पुत्र छीतरमल गुर्जर निवासी मौसमपुर काकरा थाना बहरोड़ हाल पनीहाला जयपुर, अजीत सिंह उर्फ रिंकू (24) पुत्र रमेशचन्द अहीर निवासी भागमल की ढाणी तन ततारपुर अलवर हाल भिवाड़ी व लोकेश यादव उर्फ काला (22) पुत्र भूपसिंह यादव निवासी ढाणी ओहड़ा तन जयपुर को गिरफ्तार किया है।

ऐसे आए पकड़ में

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया की शनिवार को ओजटू बाईपास पर तीन बदमाशों होने की सूचना मिली थी। इनके पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। तीनों युवक कहीं जाने की फिराक में थे। इनमें से दो युवकों के पास बैग थे। सूचना पर जिला स्पेशल टीम व चिड़ावा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। मौके पर तीन युवक खड़े दिखाई दिए। टीम ने घेराबंदी करके युवकों से पूछताछ की तो तीनों घबरा गए।

शक होने पर तीनों युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी करने पर बदमाशों से 5 अवैध देशी पिस्टल के साथ 4 जिंदा कारतूस, आठ स्पेयर मैगजीन बरामद हुए। पुलिस हथियारों के बारे में युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। युवक हथियारों का क्या करने वाले थे किस घटना को अंजाम देने वाले थे यह भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मानसून सत्र में 71 पुराने कानूनों को हटाएगा केंद्र : रिजिजू

Connect With Us : Twitter, Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular