इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) संकट के बीच यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय बच्चों को सकुशल स्वदेश लाने की मुहिम लगातार जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के अहम फैसले पर राजकीय खर्च से इन बच्चों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। इसी कड़ी में तीन अगल-अलग विमानों से उदयपुर संभाग के 20 विद्यार्थी उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर पहुंचे, जिसमें 13 बच्चे बांसवाड़ा, 2 भीलवाड़ा, 4 डूंगरपुर से और 1 चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा का रहने वाला है। (20 Students Stranded in Ukraine Returned Home Safely)
यूक्रेन से एयरपोर्ट पर पहुंचे बच्चो की अगवानी एडीएम अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने की और सकुशल स्वदेश पहुंचने पर बच्चों का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा और मनोज कुमावत की तरफ से बच्चों को अल्पाहार पैकेट भेंट किए गए। एडीएम कुमार ने बच्चों से बातचीत की। इसके बाद इन बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी खर्चे पर घरों के लिए किया रवाना किया गया। इस अवसर पर वल्लभनगर एसडीएम श्रवणसिंह राठौड़ (Shravan Singh Rathod) और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (20 Students Stranded in Ukraine Returned Home Safely)
इन बच्चों के एयरपोर्ट लौटने पर वहां का माहौल देखने लायक था। भयावह मंजर से परिचित इन बच्चों ने जब अपनी जमीं पर पैर रखा तो हर चेहरा खिल उठा। वहीं, अपने बच्चों को गले लगाकर अभिभावक-परिजन भी भावुक हो उठे। सकुशल अपने घर लौटने पर बच्चों और अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया। (20 Students Stranded in Ukraine Returned Home Safely)
दोपहर की फ्लाइट से लौटे 8 बच्चों की खुशियां और दुगुनी हो गई जब एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने गायक दलेर मेंहंदी (Daler Mehndi) को देखा। दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने भी बच्चों के घर लौटने पर उन्हें बधाई दी और उनके साथ फोटो खिंचवाया। इस दौरान दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने बच्चों को सकुशल यूक्रेन से लौटने की बधाई दी और उन्होंने कामना की कि वहां फंसे अन्य बच्चो के भी जल्द अपने वतन लौट आने की संभावना जताई। (20 Students Stranded in Ukraine Returned Home Safely)
घर लौटे बच्चों में बांसवाड़ा से प्रथम श्रीमाल, चेल्सी जैन, जीनल शाह, उन्नति सेठ, भाविक पंचाल, किंजल त्रिवेदी, विंध्या दोशी व भव्य सिंह चौधरी बागीदौरा से निर्देश दोशी व ध्रुव जोशी, गढ़ी से प्रणय जैन, तनीषा मेहता और भूधर व्यास, डूंगरपुर से नंदिनी शर्मा, ऋतिक पाटीदार, पूजा मीणा व मोहित डेंडोर, भीलवाड़ा से अमृतांश एच अहलुवालिया और आकृति कांकरवाल व निम्बाहेड़ा से महेश टांक शामिल है। (20 Students Stranded in Ukraine Returned Home Safely)
Also Read : Recruitment in Agriculture Department of Rajasthan कृषि विभाग में इन पदों पर आवेदन का आज है अंतिम दिन
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…